realme narzo 70 pro 5g
*18,999 की कीमत से होंगी शुरूआती कीमत पर लॉन्चः हाथ के इशारों से चलेगा फोन, 50 MP का ट्रिपल कैमरा; फ्री मिलेगा realme buds T300
इस स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच डायमेंशन का कैमरा सेंसर दिया गया है, इसके इस्तेमाल से यूजर फोन को बिना हाथ में लिए या टच किए ऑपरेट कर पाएंगे। जो सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन एयर गेस्चर फीचर से लैस है।
realme narzo 70 pro 5g स्मार्टफोन को ₹18,999 की शुरूआती कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा, 6.7 इंच का डिस्प्ले और 67 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन 19 मार्च को शाम 6 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सेल्स के लिए अवेलेबल हो गया है। कंपनी ने कस्टमर्स को स्मार्टफोन के साथ रियलमी बड्स T300 फ्री देने का ऑफर दिया है। इसकी कीमत अमेजन पर 2,299 है।
स्टोरेज, प्राइस, अवेलेबिलिटी और ऑफर कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8 GB के साथ 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
realme narzo 70 pro 5g futures
डिस्प्ले : Realme के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का अल्ट्रा स्मूद एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्सहै।
• कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए realme narzo 70 pro 5g स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का सोनी IMX890 OIS कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दी गई है।
• प्रोसेसरः स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है।
बैटरी : नारजो 70-प्रो 5G में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी कंपनी ने दिया है। इसे 0% से 50% तक महज 19 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।
यहा से खरीदे. Flipkart:- Buy Now