Site icon Rahnuma Times

Sharukh or Sunny Deol : 19 साल बाद खत्म हुई शाहरुख और सनी की दुश्मनी

कैसे हुवा Sharukh or Sunny Deol का झगडा

शाहरुख खान और सनी देओल 1993 साल मे रिलीज हुई यशराज चोपडा की फिल्म डर मे साथ नजर आए थे, इसके चलते दोनो के बीच अनबन हो गई, सनी फिल्म के हीरो थे, जबकि शाहरुख का फिल्म मे नेगेटिव रोल थाण्‍ फिल्म मे जिस तरह शाहरुख को अहमियत दी जा रही थीण्‍ सनी उससे ना खुश थे, सेट पर हुई अनबन के बाद दोनो ने एक-दुसरे से बात करना पूरी तरह बंद कर दिया और दोबारा कभी साथ काम नाही कीया.

 

बॉलीवुड एक्टर Sharukh or Sunny Deol के बीच पिछले 19 सालो से अनबन थी, शाहरुख अपने बिजी शेड्युल से समय निकालकर पहूंचे और दोनो ने ही एक दुसरे को गले लगाकर गिले शिकवे मिटा दिए, दोनो का झगडा फिल्म डर के सेट से शुरु हुवा था, जिस पर अब 19 साल बाद विराम लग चुका है, सालों से चली आ रही दुश्मनी के बाद सनी देओल ने शाहरुख खान को अपनी फिल्म गदर 2 की सक्सेस पार्टी में इनवाइट  किया था,हाल ही मे पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने शाहरुख से हुए झगडे और बातचीत बंद होने पर खुलकर बात की है, सनी ने काह, मै शाहरुख खान का शुक्रगुजार हूं, उस समय शाहरुख दुबई में फिल्म जवान के प्रमोशन्स में बिजी थे, जब मैंने पन्हे कॉल किया था, मैने पन्हें फिल्म गदर २ की सक्सेस पार्टी मे बुलाया था, मुझे लगा था वो नाही आ सकेगे, लेकिन वो समय निकालकार सीधे मेरी पार्टी पहुंच गए, उस समय मैने शाहरुख से खुलकर बात करने को मौका नही मीला, लेकील मुझे अब यकीन है जब भी और जहा भी बात होगी खुलकर होगी

आगे उन्होने कहा, एक्टर्स के तौर पर हमारे बीच कई बाते होती है, हम जावन थे, उस समय हम कुध औ थे, लेकीन जैसे जैसे समय बीता हे हम समझदार हो जाते है, वक्त सब ठीक कर देता है,हम जिंदगी की सच्चाई समझ जाते है, अब हमे पता है कि हमने क्या गलती की है

 

Exit mobile version