Site icon Rahnuma Times

today’s price of gold सोने की कीमत मे हुई गीरावट जल्दी खरीद ले

today’s price of gold  के दामो में 8 जानेवारी को गीरावट हुई, ज्वेलर्स एसोसिएशन और इंडिया बुलियन के मुताबिकण्‍ 10 ग्राम सोने 223 रुपए सस्ता होकर 62317  रुपए पर आ गया है वही 18 केरेट सोने का भाव 46738 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, और वही चांदी की बात करे तो चांदी मे आज मामूली तेजी देखने को मीली है, ये 23 रुपये बढकर 71,537 रुपये प्रति किलो गा्रम पर पहुचा, इससे पहले ये 71550 रुपये पर थी, बीते महीने ४ दिसंबर को चांदी 77 हजार के पार पहुचा था.

 

2023 मे सोने के दाम मे 8000 हजार की बढत हुई है

today’s price of gold : साल 2023 की शुरुवात मे सोने से रेट 54867 रुपये प्रति ग्राम था जो की 31 दिसंबर को 63246 रुपये प्रति ग्राम पर पहुच गया था, देखा जाय तो इसमे 2023 मे 8379 रुपये की बढत आई है, वही चांदी भी 68092 रुपये से बढकर 73395 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुच गया

आने वाले दिनो मे सोने से भाव 70 हजार तक जा सकता है 

एक्स्पर्टस के अनुसार, 2024 मे भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है, इसके चलते इस साल सोना 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, वही अगर चांदी की बात करे तो वो 85 हजार रूपये प्रति किलो तक जा सकता है,

हमेशा 24 केरेट सोना ही खरीदे

अगर आप सोने खरीदने का प्लान बना रहे है तो इस बात का ध्यान रखे की वो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैडर्ड का हॉलमार्क लगा हुवा सर्टिफाइट गाल्ड ही हो, जैसे आपके आधार कार्ड का 12 अंको का कोड होता है उसी तरह से सोने पार 6 अंको का हॉलमार्क कोड होता है इसलीए हमेशा हॉलमार्क देख कर ही सोना खरीदे. इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते है, ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है AZ4533L हॉलमार्किंग के जरीए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है

Exit mobile version