इंडिया यामाहा मोटर IYM प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी मोटरसाइकिल लाइन-अप में बड़े बदलाव की घोषणा की है। कंपनी ने यू-ट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपने वर्चुअल लाइव इवेंट में R15 वर्जन 4.0 और FZ सीरीज के मॉडल्स को नए कलर ऑप्शन, न्यू डिजाइन ग्राफिक्स और कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ लॉन्च किया है, इसमें FZ-S FI V4.0 DLX, FZ-S FI V3.0, FZ FI V3.0 और FZ-X शामिल हैं,
कंपनी का मानना है कि नए कलर और ग्राफिक्स के साथ अपडेट हुई बाइकों से कंपनी की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और युवा ग्राहकों के साथ मजबूत रिलेशन स्थापित करेगी। कंपनी का कहना है कि यामाहा की सभी अपडेटेड बाइक्स ई-20 कंप्लाइंट पेट्रोल को सपोर्ट करती हैं और इनमें टेक्शन कंट्रोल और मोबाइल कंनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Y-कनेक्ट एप
कंपनी यामाहा R15 वर्जन 4.0, FZ Fi वर्जन 4.0 और 2024 FZ-X डिलक्स बाइकों के साथ Y-कनेक्ट एप मिलेगा। इस एप से बाइक और मोबाइल एक-दूसरे से कनेक्ट रहेंगे, इसमें बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन पर फोन के नोटिफिकेशन देखे जा सकेंग, इसमें कॉल एलर्ट, SMS, ई-मेल, एप कनेक्टिविटी स्टेटस और फोन बैटरी लेवल स्टेटस शामिल हैं। वहीं फोन पर बाइक नोटिफिकेशन्स देखे जा सकेंगे। इसमें फ्यूल कनजम्शन ट्रेकर, मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, लास्ट पार्किंग लोकेशन मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रेव्स डेशबोर्ड और रैंकिंग शामिल हैं।
Yamaha R15
कीमत- 1,65,200 कलर ऑप्शन- रैसिंग ब्लु, मैट ब्लैक
परुफॉर्मेस
155 सीसी LC4V SOCH FI इंजन, पावर – 18.4 NM, असिस्ट एंड स्लीपर म्लच, ट्र्रैक्शन कंट्रोल, क्चिक शिक्टर
Yamaha R15 S V-40, कीमत और कलर ऑप्शन परुफॉर्मेस
मैटेलिक रेड- 1,82,000 155 सीसी LC4V SOHC FI इंजन
डार्क नाइट- 1,83,000 पावर- 18.4 PS
विविड मैजेंटा मेटैलिक- 1,87,000 टॉर्क- 14.2Nm
रेसिंग ब्लू – 1,87,000 असिस्ट एंड स्लीपर क्लच
इंटेसिटी व्हाइट- 1,87,000 ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर
Yamaha FZ Fi V3
मैटो सियान-1,16,500
मैटेलिक ब्लैक-1,16,500
मैट ग्रे-1,21,700
मैट रेड-1,21,700
डार्क नाइट-1,22,700